Monday, 30 July 2012

8 जून को राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत जी श्री गंगानगर पधारे उस वक़्त हेलीपेड पर उनका भावभीना स्वागत..

Sunday, 29 May 2011

रक्तदान महादान

संत निरंकारी मंडल श्री गंगानगर के रक्तदान कैंप में रक्तदान करते हुए..

गंगानगर विधानसभा युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप



राजीव जी की पुण्य तिथि पर श्री गंगानगर विधानसभा युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप के अवसर पर..

Sunday, 13 March 2011

चमत्कार केसे होते है?

दोस्तों,अक्सर हम सोचते है कि, चमत्कार केसे होते है?

जब भगवान कि मर्जी हो और वो हम पर मेहरबान हो तो चमत्कार यूँ होते है जैसे पलक झपकते ही दुनिया बदल जाती है, दोस्तों ऐसा ही चमत्कार कल मेरी जिंदगी में हुआ है..

दोस्तों आज से लगभग १७ साल पहले मेरी बहन चुखु एमी खो गयी थी.. में कितने ही सालो से से ढूंढ रहा था.. पिछले छ महीने से तो मैं लगातार अपनी पूरी ताकत लगाकर उसे ढूंढ रहा था, पर मेरी ताकत से ज्यादा बढ़कर ताकत है इन्टरनेट कि ताकत.. और इन्टरनेट ने मुझे मेरी बहन से मिला दिया.. और ये कारनामा कर दिखाया है, facebook पर मेरी दोस्त सुनीता थापा ने.. सुनीता थापा ने बेहद कोशिश करके आखिरकार मेरी बहन को खोज निकाला.. में तो अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ो में उसे जिंदगी भर नहीं ढूढ़ सकता था, में बेहद शुक्रगुजार हूँ सुनीता थापा का जिन्होंने मुझ पर ये अहसान किया है.. मैं अपनी पूरी जिन्दगी उनके प्रति नत मस्तक रहूँगा..

उनके लिए कुछ लाइन..

मेहनत से रोटी मिलती है,

और किस्मत से दौलत मिलती है,

खुदा कि ख़ास नजर हो जिस बंदे पर,

उसे दुनिया में दोस्ती सुनीता थापा कि मिलती है...

जगदीश टाईटलर जी को बधाई

तकदीर से जब हमें हिस्सा मिलता है

प्यार भरा जब कोई रिश्ता मिलता है,

रोशन हो जाती है जिंदगी,

जब रिश्तों में जगदीश टाईटलर जी जैसा फ़रिश्ता मिलता है..


दोस्तों,जगदीश टाईटलर जी के आल इंडिया कांग्रेस कमेटी में सी.डब्लू.सी. मेम्बर बनने पर आप सबको और जगदीश टाईटलर जी को बधाई.. एक सचे व नेक दिल वाले जन नेता का सम्मान हिंदुस्तान के हर एक नेक दिल कांग्रेसी कार्यकर्ता का सम्मान है..

में आपसे अपील करता हूँ कि हिंदुस्तान के हर कोने से सोनिया गाँधी को पत्र लिख कर जगदीश टाईटलर जी को सी.डब्लू.सी. मेम्बर बनाने के लिए आभार प्रकट करें..

एक बार पुनः जगदीश टाईटलर जी को कांग्रेस वर्किंग कमिटी का सदस्य बनने पर दिल के हर कोर से,दिल के पोर से,दिल के हर छोर से,दिल के हर और से,और चहुँ और से बधाई


Saturday, 12 February 2011

राजस्थान सरकार के मंत्री द्वारा राष्ट्रपति पर अमर्यादित टिप्पणी


किसी भी देश के लिए राष्ट्रपति पद न केवल सर्वोच्च होता है बल्कि,ये संवेधानिक पद होने के साथ साथ देश की गौरवशाली परम्परा का भी प्रतीक होता है, हमारे देश में तो इस पद की बहुत अहमियत है, पिछले दिनों राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री आमीन खान द्वारा जिस हल्के और स्तरहीन शब्दों से महामहिम राष्ट्रपति महोदया के लिए टिप्पणी की गयी, वो न केवल निंदनीय है बल्कि असहनीय है, आमीन खान ने न केवल कांग्रेस कार्यकताओ के बीच में ये टिप्पणी की, बल्कि टी.वी. चेनल पर भी अपने बयान को दोहराया व बार बार महामहिम को उसको कह के संबोधित किया, ये ठीक कि, माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तुरंत प्रभाव से ऐसे बडबोले और मोटे दिमाग वाले मंत्री से इस्तीफा ले लिया,पर ये बात तो स्वाभाविक ही उठती है कि, ऐसे लोगो को हमारे देश कि जनता,जनप्रतिनिधि क्यों चुनती है,जिनका जनरल नोलेज इतना कमजोर है कि, उनको ये पता ही नहीं वो क्या बोलने जा रहे है.. पर इस सारे मामले से कांग्रेस एवं राष्ट्रपति पद को हटा दिया जाये तो, राजनीती में हो रही चमचागिरी व व्यक्ति पूजा, का कटु सत्य एक बार फिर बेनकाब हुआ है..

Sunday, 23 May 2010

Tribute to Rajeev Ji on his 19th death anivercery wit my yuth frens..
Mukesh Sahu
Daulat ram singal
Chand ratan
Mhender
Fool chand
Ashu
Laxmi
Manoj kumar
Brijnaat rai,Dulichand godara,Himmat,Vijay..

Friday, 1 January 2010

Election campaigne of Local municiple corporation election...
Me with sr.congress leader Raj kumar gaur nd congress candidate Sh.Kashmiri lal jasuja

Sunday, 18 October 2009

इंडियन वौइस्


प्यारे दोस्तों, जय हिंद,
इंडियन वौइस् में आपका सवागत है, हम समय समय पर मिलते रहेंगे, इंडियन वौइस् हिंदुस्तान के यूथ्स की आवाज बन कर इंडियन पॉलिटिक्स के गिरते स्तर को ऊपर उठाने और राहुल गाँधी के हाथ मजबूत करने के लिये काम करेगी, साथ ही हिंदुस्तान के हर नो जवान की आवाज उठाने के लिये काम करेगी,
आपके इस सफर में में आपका भाई, आपके साथ रहूँगा, शुभ कामनाओं के साथ;
राजेंदर सोनी
Ex. Genral Secy.राजस्थान प्रदेश
यूथ कांग्रेस
श्री गंगानगर राजस्थान

Tuesday, 21 July 2009

Thursday, 21 May 2009

सेवादल रैली का निरिक्षण


कांग्रेस सेवादल के जिला सम्मलेन से ठीक पहले भाई श्याम शेखावाटी ने सेवादल की रैली निकाली और निरीक्षण के लिए मुझे आमंत्रित किया, मैं भाई श्याम जी का बेहद शुक्रगुजार हूँ की वो हमेशा मुझे सम्मान देते है,

Wednesday, 13 May 2009

खूब बहाया पसीना [राव गुमान सिंह के सोजन्य से ]


सुबह लगभग साढे नौ बजे पींजना गांव पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने गांधी जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत तलाई की खुदाई कार्य में एक घंटे से भी अधिक समय तक श्रमदान किया। लगातार मिट्टी से भरी तगारियां पाल डालते समय वे पसीने में तरबतर रहे। उनके साथ युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तंवर, विधायक भंवर जितेन्द्र सिंह व युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल माथोडिया आदि नेताओं ने भी श्रमदान किया।

Saturday, 9 May 2009

गांव रोहिडावाली की गुवाड़ में बरगद के पेड़ के निचे चुनावी सभा


गांव रोहिडावाली की गुवाड़ में १०० साल पुराने बरगद के पेड़ के निचे लोकसभा चुनावी सभा के दौरान एक सुखद आश्चर्य हुआ की एक नन्हा सा हिरन सभा में आ गया और बेखौफ होकर लोगो में घूमने लगा, गांव रोहिडावाली हिंदुस्तान की प्रसिद्ध जीव रक्षक जाती विश्नोई बाहुल्य है, विश्नोई हमेशा से ही जीवो की रक्षा करते है, विश्नोइयो के 29 नियम होते है, विश्नोइयो के गांव में वन्य जीव जन्तु बेखौफ होकर घूमते है, पूज्य गुरु जम्भेश्वर जी जो कि, विश्नोइयो के धरम गुरु है उनको मेरा सादर नमन,

Friday, 1 May 2009

ऊँट गाड़ी पर चुनाव प्रचार

कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक छोटे भाई श्याम लाल शेखावाटी और कांग्रेस मानवाधिकार प्रकोष्ठ के महासचिव छोटे भाई मुकेश साहू ने लोकसभा क्षेत्र श्री गंगानगर के प्रत्याशी श्री भरत मेघवाल के लिए ऊँट गाड़ी पर चुनाव प्रचार करने का अनूठा अंदाज अपनाया, इस अंदाज को जहाँ गंगानगर के नागरिको ने सराहा वहीँ मीडिया ने भी इसे खूब कवरेज़ दी, दोनों छोटे भाइयो ने सारा दिन खूब प्रचार किया और श्याम को अन्तिम दोर में मेरे प्रति स्नेह प्रदशित करते हुए मुझे आमंत्रित किया और एक फोटो शेशन किया,

Wednesday, 15 April 2009

(यूपीए) सरकार की ऐतिहासिक प्रमुख उपलब्धियां:

सयुंक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के प्रधानमंत्री माननीय श्री मनमोहन सिंह जी एवं यूपीए अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी जी के द्वारा ५ वर्ष में किये गए जनकल्याण, कुशल नेत्रत्व और परिणाम की ऐतिहासिक प्रमुख उपलब्धियां:१. सूचना का अधिकार कानून १०. वरिष्ठ नागरिको की देखभाल२. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन ११. ७२००० करोड़ रुपये की ऋण माफ़ी एवं ऋण राहत३. छठा वेतन आयोग लागू करना १२. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम४. परमाणु करार संधि १३. जवाहर लाल राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन५. ऐड्स नियत्रण एवं देखभाल १४. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना६. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना १५. अल्पसंख्यकों के सामाजिक समावेश का एजेंडा७. शिक्षा के बेहतर अवसर १६. प्रशाशनिक सुधार आयोग८. महिला घरेलु हिंसा निवारण अधिनियम १७. विस्तारित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम९. राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग १८. महिला आरक्षण विधेयक पेश

Thursday, 9 April 2009

राजेंदर सोनी कांग्रेस के केंद्रीय नेताओ के साथ


हरियाणा के वित् मंत्री श्री वीरेंदर चोधरी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महा मंत्री श्री मुकुल वासनिक के साथ

Saturday, 4 April 2009

श्री गंगानगर लोकसभा एरिया में कांग्रेस आगे


दोस्तों जय हिंद,
सबसे पहले तो में कांग्रेस प्रेजिडेंट सोनिया गाँधी जी, राहुल गाँधी जी, और राजस्थान के चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत जी का आभार वयक्त करता हूँ कि, उन्होंने श्री गंगानगर में सांसद पद हेतु एक आम, व गरीब कांग्रेस वर्कर, भरत मेघवाल को कांग्रेस का टिकट दिया है,
चुनाव प्रचार के पहले दिन कांग्रेस उमीदवार भरत मेघवाल मेरे घर पर आये, मेने अपने साथियों के साथ उनका स्वागत किया और उनके साथ सघन चुनाव प्रचार शुरू किया

Wednesday, 26 November 2008

चुनाव प्रचार


प्यारे दोस्तों,
जय हिंद, आपको मालूम ही है कि, राजस्थान में विधान सभा के चुनाव हो रहे है, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बहुत बढ़ गयी है, में और मेरे तमाम साथी कांग्रेस पार्टी प्रेजिडेंट श्रीमती सोनिया गाँधी और अशोक गहलोत जी के हाथ मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है,
श्री गंगानगर जिले में ६ विधान सभा सीटे है, जिसमे श्री गंगानगर से श्री राज कुमार गोड़, सादुलशहरसे श्री संतोष सहारण, सूरतगढ़ से श्री गंगाजल मील, करणपुर से श्री जगतार सिंह कंग, रायसिंह नगर से श्री दौलत राज नायक, और अनूपगढ़ से श्री कुलदीप इंदौरा चुनाव लड़ रहे है, दोस्तों मेने अपने साथी सरदार नरेंदर पाल सिंह गोरा, चंदर प्रकाश जिंदल,दुलीचंद गोदारा,अतुल गुप्ता,बृजनाथ राय,वेदप्रकाश टॉक, और अनेक युवा साथियो के साथ पुरे जिले का सघन दौरा किया है, दोस्तों बहुत खुशी की बात है कि, हर जगह कांग्रेस उमीदवार भाजपा से भरी पड़ रहे है..

Tuesday, 28 October 2008

मेरा नया घर


जयहिंद दोस्तों,

ये है मेरा नया घर जिसे मेने अपने माता और पिता के आशीर्वाद से बहुत ही प्यार से बनाया है, इस दीपावली पर हमने पुरे परिवार के साथ नए घर में पूजा अर्चना की, दीपावली के दिन मेरे दिल की तरह रोशन मेरे घर की फोटो आपके अवलोकन के लिए जारी कर रहा हूँ,

Thursday, 7 August 2008

महाराजा अजमीढ़ युवा स्वर्णकार समिती का वार्षिक उत्सव



जयहिंद दोस्तों,
मुझे आपको बताते हुए बड़ी खुशी है, कि,कल मुझे सूरतगढ़ में महाराजा अजमीढ़ युवा स्वर्णकार समिती का वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यअतिथि भाग लेने का मौका मिला,मुझे ये कहते हुए बहुत खुशी है की आज हमारे सोनी समाज ने अपना अलग मुकाम हासिल किया है,सोनी समाज के प्रबुद्ध लोग आज अपनी पुरानी सोच को बदल करज़माने के साथ साथ कदम ताल कर रहे है, प्रोग्राम में उपस्थित भारी जन समूह,विशेष कर महिलाओं की भारी उपस्तिथि से मुझे बहुत खुशी हुई,मुझे ये कहते हुए गौरव है की सोनी समाज के लगभग १०० प्रतिभाशाली बच्चो को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया

Wednesday, 9 April 2008

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री शकील अहमद के साथ राजेंदर सोनी

प्रदेश के सिरमोर नेताओ के साथ राजेंदर सोनी

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सी.पि.जोशी और राजस्थान के पूर्व मुख्या मंत्री श्री जगनाथ पहाड़िया के साथ कुछ पल

Wednesday, 2 January 2008

सूचना का अधिकार पर कार्य शाला


दोस्तों, जयहिंद,
राजस्थान के चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत जी की भावनाओ के अनुसार सूचना के अधिकार अधिनियम पर एक दिन की कार्य शाला का आयोजन मेरे द्वारा श्री गंगानगर में किया गया,
इस कार्याशाला में १०० नौजवानों ने भाग लिया, जिनका च्ययन राजस्थान प्रदेश युवक कांग्रेस की तरफ़ से किया गया था, इस कार्यशाला से पहले सूचना के अधिकार पर एक परिचर्चा की गयी, इस परिचर्चा में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता और गंगानगर के सीनियर नेताओ ने भाग लिया,परिचर्चा के बाद भारतीय युवक कांग्रेस के सचिव मनीष धारणिया का सवागत किया गया,
यहाँ पर उल्लेखनीय है की अशोक गहलोत जी के एन.जी.ओ. भारत सेवा संस्थान द्वारा आयोजित चार दिन की कार्य शाला में मेने सूचना के अधिकार का कड़ा प्रशिक्षण लिया था, तब लगातार चार दिन तक अशोक गहलोत जी ख़ुद हमारे साथ रहे थे, उनका ये निर्देश था की आप सब अपने अपने इलाके में इस अधिनियम का प्रचार करो, और उनके निर्देशों के उपरांत ही इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था..