Wednesday, 26 November 2008

चुनाव प्रचार


प्यारे दोस्तों,
जय हिंद, आपको मालूम ही है कि, राजस्थान में विधान सभा के चुनाव हो रहे है, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बहुत बढ़ गयी है, में और मेरे तमाम साथी कांग्रेस पार्टी प्रेजिडेंट श्रीमती सोनिया गाँधी और अशोक गहलोत जी के हाथ मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है,
श्री गंगानगर जिले में ६ विधान सभा सीटे है, जिसमे श्री गंगानगर से श्री राज कुमार गोड़, सादुलशहरसे श्री संतोष सहारण, सूरतगढ़ से श्री गंगाजल मील, करणपुर से श्री जगतार सिंह कंग, रायसिंह नगर से श्री दौलत राज नायक, और अनूपगढ़ से श्री कुलदीप इंदौरा चुनाव लड़ रहे है, दोस्तों मेने अपने साथी सरदार नरेंदर पाल सिंह गोरा, चंदर प्रकाश जिंदल,दुलीचंद गोदारा,अतुल गुप्ता,बृजनाथ राय,वेदप्रकाश टॉक, और अनेक युवा साथियो के साथ पुरे जिले का सघन दौरा किया है, दोस्तों बहुत खुशी की बात है कि, हर जगह कांग्रेस उमीदवार भाजपा से भरी पड़ रहे है..

No comments: