Sunday 18 October, 2009

इंडियन वौइस्


प्यारे दोस्तों, जय हिंद,
इंडियन वौइस् में आपका सवागत है, हम समय समय पर मिलते रहेंगे, इंडियन वौइस् हिंदुस्तान के यूथ्स की आवाज बन कर इंडियन पॉलिटिक्स के गिरते स्तर को ऊपर उठाने और राहुल गाँधी के हाथ मजबूत करने के लिये काम करेगी, साथ ही हिंदुस्तान के हर नो जवान की आवाज उठाने के लिये काम करेगी,
आपके इस सफर में में आपका भाई, आपके साथ रहूँगा, शुभ कामनाओं के साथ;
राजेंदर सोनी
Ex. Genral Secy.राजस्थान प्रदेश
यूथ कांग्रेस
श्री गंगानगर राजस्थान

Tuesday 21 July, 2009

Thursday 21 May, 2009

सेवादल रैली का निरिक्षण


कांग्रेस सेवादल के जिला सम्मलेन से ठीक पहले भाई श्याम शेखावाटी ने सेवादल की रैली निकाली और निरीक्षण के लिए मुझे आमंत्रित किया, मैं भाई श्याम जी का बेहद शुक्रगुजार हूँ की वो हमेशा मुझे सम्मान देते है,

Wednesday 13 May, 2009

खूब बहाया पसीना [राव गुमान सिंह के सोजन्य से ]


सुबह लगभग साढे नौ बजे पींजना गांव पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने गांधी जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत तलाई की खुदाई कार्य में एक घंटे से भी अधिक समय तक श्रमदान किया। लगातार मिट्टी से भरी तगारियां पाल डालते समय वे पसीने में तरबतर रहे। उनके साथ युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तंवर, विधायक भंवर जितेन्द्र सिंह व युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल माथोडिया आदि नेताओं ने भी श्रमदान किया।

Saturday 9 May, 2009

गांव रोहिडावाली की गुवाड़ में बरगद के पेड़ के निचे चुनावी सभा


गांव रोहिडावाली की गुवाड़ में १०० साल पुराने बरगद के पेड़ के निचे लोकसभा चुनावी सभा के दौरान एक सुखद आश्चर्य हुआ की एक नन्हा सा हिरन सभा में आ गया और बेखौफ होकर लोगो में घूमने लगा, गांव रोहिडावाली हिंदुस्तान की प्रसिद्ध जीव रक्षक जाती विश्नोई बाहुल्य है, विश्नोई हमेशा से ही जीवो की रक्षा करते है, विश्नोइयो के 29 नियम होते है, विश्नोइयो के गांव में वन्य जीव जन्तु बेखौफ होकर घूमते है, पूज्य गुरु जम्भेश्वर जी जो कि, विश्नोइयो के धरम गुरु है उनको मेरा सादर नमन,

Friday 1 May, 2009

ऊँट गाड़ी पर चुनाव प्रचार

कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक छोटे भाई श्याम लाल शेखावाटी और कांग्रेस मानवाधिकार प्रकोष्ठ के महासचिव छोटे भाई मुकेश साहू ने लोकसभा क्षेत्र श्री गंगानगर के प्रत्याशी श्री भरत मेघवाल के लिए ऊँट गाड़ी पर चुनाव प्रचार करने का अनूठा अंदाज अपनाया, इस अंदाज को जहाँ गंगानगर के नागरिको ने सराहा वहीँ मीडिया ने भी इसे खूब कवरेज़ दी, दोनों छोटे भाइयो ने सारा दिन खूब प्रचार किया और श्याम को अन्तिम दोर में मेरे प्रति स्नेह प्रदशित करते हुए मुझे आमंत्रित किया और एक फोटो शेशन किया,

Wednesday 15 April, 2009

(यूपीए) सरकार की ऐतिहासिक प्रमुख उपलब्धियां:

सयुंक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के प्रधानमंत्री माननीय श्री मनमोहन सिंह जी एवं यूपीए अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी जी के द्वारा ५ वर्ष में किये गए जनकल्याण, कुशल नेत्रत्व और परिणाम की ऐतिहासिक प्रमुख उपलब्धियां:१. सूचना का अधिकार कानून १०. वरिष्ठ नागरिको की देखभाल२. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन ११. ७२००० करोड़ रुपये की ऋण माफ़ी एवं ऋण राहत३. छठा वेतन आयोग लागू करना १२. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम४. परमाणु करार संधि १३. जवाहर लाल राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन५. ऐड्स नियत्रण एवं देखभाल १४. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना६. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना १५. अल्पसंख्यकों के सामाजिक समावेश का एजेंडा७. शिक्षा के बेहतर अवसर १६. प्रशाशनिक सुधार आयोग८. महिला घरेलु हिंसा निवारण अधिनियम १७. विस्तारित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम९. राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग १८. महिला आरक्षण विधेयक पेश

Thursday 9 April, 2009

राजेंदर सोनी कांग्रेस के केंद्रीय नेताओ के साथ


हरियाणा के वित् मंत्री श्री वीरेंदर चोधरी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महा मंत्री श्री मुकुल वासनिक के साथ

Saturday 4 April, 2009

श्री गंगानगर लोकसभा एरिया में कांग्रेस आगे


दोस्तों जय हिंद,
सबसे पहले तो में कांग्रेस प्रेजिडेंट सोनिया गाँधी जी, राहुल गाँधी जी, और राजस्थान के चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत जी का आभार वयक्त करता हूँ कि, उन्होंने श्री गंगानगर में सांसद पद हेतु एक आम, व गरीब कांग्रेस वर्कर, भरत मेघवाल को कांग्रेस का टिकट दिया है,
चुनाव प्रचार के पहले दिन कांग्रेस उमीदवार भरत मेघवाल मेरे घर पर आये, मेने अपने साथियों के साथ उनका स्वागत किया और उनके साथ सघन चुनाव प्रचार शुरू किया