Wednesday, 13 May 2009

खूब बहाया पसीना [राव गुमान सिंह के सोजन्य से ]


सुबह लगभग साढे नौ बजे पींजना गांव पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने गांधी जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत तलाई की खुदाई कार्य में एक घंटे से भी अधिक समय तक श्रमदान किया। लगातार मिट्टी से भरी तगारियां पाल डालते समय वे पसीने में तरबतर रहे। उनके साथ युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तंवर, विधायक भंवर जितेन्द्र सिंह व युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल माथोडिया आदि नेताओं ने भी श्रमदान किया।