Thursday 21 May, 2009

सेवादल रैली का निरिक्षण


कांग्रेस सेवादल के जिला सम्मलेन से ठीक पहले भाई श्याम शेखावाटी ने सेवादल की रैली निकाली और निरीक्षण के लिए मुझे आमंत्रित किया, मैं भाई श्याम जी का बेहद शुक्रगुजार हूँ की वो हमेशा मुझे सम्मान देते है,

Wednesday 13 May, 2009

खूब बहाया पसीना [राव गुमान सिंह के सोजन्य से ]


सुबह लगभग साढे नौ बजे पींजना गांव पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने गांधी जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत तलाई की खुदाई कार्य में एक घंटे से भी अधिक समय तक श्रमदान किया। लगातार मिट्टी से भरी तगारियां पाल डालते समय वे पसीने में तरबतर रहे। उनके साथ युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तंवर, विधायक भंवर जितेन्द्र सिंह व युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल माथोडिया आदि नेताओं ने भी श्रमदान किया।

Saturday 9 May, 2009

गांव रोहिडावाली की गुवाड़ में बरगद के पेड़ के निचे चुनावी सभा


गांव रोहिडावाली की गुवाड़ में १०० साल पुराने बरगद के पेड़ के निचे लोकसभा चुनावी सभा के दौरान एक सुखद आश्चर्य हुआ की एक नन्हा सा हिरन सभा में आ गया और बेखौफ होकर लोगो में घूमने लगा, गांव रोहिडावाली हिंदुस्तान की प्रसिद्ध जीव रक्षक जाती विश्नोई बाहुल्य है, विश्नोई हमेशा से ही जीवो की रक्षा करते है, विश्नोइयो के 29 नियम होते है, विश्नोइयो के गांव में वन्य जीव जन्तु बेखौफ होकर घूमते है, पूज्य गुरु जम्भेश्वर जी जो कि, विश्नोइयो के धरम गुरु है उनको मेरा सादर नमन,

Friday 1 May, 2009

ऊँट गाड़ी पर चुनाव प्रचार

कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक छोटे भाई श्याम लाल शेखावाटी और कांग्रेस मानवाधिकार प्रकोष्ठ के महासचिव छोटे भाई मुकेश साहू ने लोकसभा क्षेत्र श्री गंगानगर के प्रत्याशी श्री भरत मेघवाल के लिए ऊँट गाड़ी पर चुनाव प्रचार करने का अनूठा अंदाज अपनाया, इस अंदाज को जहाँ गंगानगर के नागरिको ने सराहा वहीँ मीडिया ने भी इसे खूब कवरेज़ दी, दोनों छोटे भाइयो ने सारा दिन खूब प्रचार किया और श्याम को अन्तिम दोर में मेरे प्रति स्नेह प्रदशित करते हुए मुझे आमंत्रित किया और एक फोटो शेशन किया,