Wednesday 26 November, 2008

चुनाव प्रचार


प्यारे दोस्तों,
जय हिंद, आपको मालूम ही है कि, राजस्थान में विधान सभा के चुनाव हो रहे है, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बहुत बढ़ गयी है, में और मेरे तमाम साथी कांग्रेस पार्टी प्रेजिडेंट श्रीमती सोनिया गाँधी और अशोक गहलोत जी के हाथ मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है,
श्री गंगानगर जिले में ६ विधान सभा सीटे है, जिसमे श्री गंगानगर से श्री राज कुमार गोड़, सादुलशहरसे श्री संतोष सहारण, सूरतगढ़ से श्री गंगाजल मील, करणपुर से श्री जगतार सिंह कंग, रायसिंह नगर से श्री दौलत राज नायक, और अनूपगढ़ से श्री कुलदीप इंदौरा चुनाव लड़ रहे है, दोस्तों मेने अपने साथी सरदार नरेंदर पाल सिंह गोरा, चंदर प्रकाश जिंदल,दुलीचंद गोदारा,अतुल गुप्ता,बृजनाथ राय,वेदप्रकाश टॉक, और अनेक युवा साथियो के साथ पुरे जिले का सघन दौरा किया है, दोस्तों बहुत खुशी की बात है कि, हर जगह कांग्रेस उमीदवार भाजपा से भरी पड़ रहे है..

Tuesday 28 October, 2008

मेरा नया घर


जयहिंद दोस्तों,

ये है मेरा नया घर जिसे मेने अपने माता और पिता के आशीर्वाद से बहुत ही प्यार से बनाया है, इस दीपावली पर हमने पुरे परिवार के साथ नए घर में पूजा अर्चना की, दीपावली के दिन मेरे दिल की तरह रोशन मेरे घर की फोटो आपके अवलोकन के लिए जारी कर रहा हूँ,

Thursday 7 August, 2008

महाराजा अजमीढ़ युवा स्वर्णकार समिती का वार्षिक उत्सव



जयहिंद दोस्तों,
मुझे आपको बताते हुए बड़ी खुशी है, कि,कल मुझे सूरतगढ़ में महाराजा अजमीढ़ युवा स्वर्णकार समिती का वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यअतिथि भाग लेने का मौका मिला,मुझे ये कहते हुए बहुत खुशी है की आज हमारे सोनी समाज ने अपना अलग मुकाम हासिल किया है,सोनी समाज के प्रबुद्ध लोग आज अपनी पुरानी सोच को बदल करज़माने के साथ साथ कदम ताल कर रहे है, प्रोग्राम में उपस्थित भारी जन समूह,विशेष कर महिलाओं की भारी उपस्तिथि से मुझे बहुत खुशी हुई,मुझे ये कहते हुए गौरव है की सोनी समाज के लगभग १०० प्रतिभाशाली बच्चो को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया

Wednesday 9 April, 2008

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री शकील अहमद के साथ राजेंदर सोनी

प्रदेश के सिरमोर नेताओ के साथ राजेंदर सोनी

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सी.पि.जोशी और राजस्थान के पूर्व मुख्या मंत्री श्री जगनाथ पहाड़िया के साथ कुछ पल

Wednesday 2 January, 2008

सूचना का अधिकार पर कार्य शाला


दोस्तों, जयहिंद,
राजस्थान के चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत जी की भावनाओ के अनुसार सूचना के अधिकार अधिनियम पर एक दिन की कार्य शाला का आयोजन मेरे द्वारा श्री गंगानगर में किया गया,
इस कार्याशाला में १०० नौजवानों ने भाग लिया, जिनका च्ययन राजस्थान प्रदेश युवक कांग्रेस की तरफ़ से किया गया था, इस कार्यशाला से पहले सूचना के अधिकार पर एक परिचर्चा की गयी, इस परिचर्चा में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता और गंगानगर के सीनियर नेताओ ने भाग लिया,परिचर्चा के बाद भारतीय युवक कांग्रेस के सचिव मनीष धारणिया का सवागत किया गया,
यहाँ पर उल्लेखनीय है की अशोक गहलोत जी के एन.जी.ओ. भारत सेवा संस्थान द्वारा आयोजित चार दिन की कार्य शाला में मेने सूचना के अधिकार का कड़ा प्रशिक्षण लिया था, तब लगातार चार दिन तक अशोक गहलोत जी ख़ुद हमारे साथ रहे थे, उनका ये निर्देश था की आप सब अपने अपने इलाके में इस अधिनियम का प्रचार करो, और उनके निर्देशों के उपरांत ही इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था..