Saturday 9 May, 2009

गांव रोहिडावाली की गुवाड़ में बरगद के पेड़ के निचे चुनावी सभा


गांव रोहिडावाली की गुवाड़ में १०० साल पुराने बरगद के पेड़ के निचे लोकसभा चुनावी सभा के दौरान एक सुखद आश्चर्य हुआ की एक नन्हा सा हिरन सभा में आ गया और बेखौफ होकर लोगो में घूमने लगा, गांव रोहिडावाली हिंदुस्तान की प्रसिद्ध जीव रक्षक जाती विश्नोई बाहुल्य है, विश्नोई हमेशा से ही जीवो की रक्षा करते है, विश्नोइयो के 29 नियम होते है, विश्नोइयो के गांव में वन्य जीव जन्तु बेखौफ होकर घूमते है, पूज्य गुरु जम्भेश्वर जी जो कि, विश्नोइयो के धरम गुरु है उनको मेरा सादर नमन,