
तकदीर से जब हमें हिस्सा मिलता है
प्यार भरा जब कोई रिश्ता मिलता है,
रोशन हो जाती है जिंदगी,
जब रिश्तों में जगदीश टाईटलर जी जैसा फ़रिश्ता मिलता है..
दोस्तों,जगदीश टाईटलर जी के आल इंडिया कांग्रेस कमेटी में सी.डब्लू.सी. मेम्बर बनने पर आप सबको और जगदीश टाईटलर जी को बधाई.. एक सचे व नेक दिल वाले जन नेता का सम्मान हिंदुस्तान के हर एक नेक दिल कांग्रेसी कार्यकर्ता का सम्मान है..
में आपसे अपील करता हूँ कि हिंदुस्तान के हर कोने से सोनिया गाँधी को पत्र लिख कर जगदीश टाईटलर जी को सी.डब्लू.सी. मेम्बर बनाने के लिए आभार प्रकट करें..
एक बार पुनः जगदीश टाईटलर जी को कांग्रेस वर्किंग कमिटी का सदस्य बनने पर दिल के हर कोर से,दिल के पोर से,दिल के हर छोर से,दिल के हर और से,और चहुँ और से बधाई