
कांग्रेस सेवादल के जिला सम्मलेन से ठीक पहले भाई श्याम शेखावाटी ने सेवादल की रैली निकाली और निरीक्षण के लिए मुझे आमंत्रित किया, मैं भाई श्याम जी का बेहद शुक्रगुजार हूँ की वो हमेशा मुझे सम्मान देते है,


छोटे भाई श्याम लाल शेखावाटी और कांग्रेस मानवाधिकार प्रकोष्ठ के महासचिव छोटे भाई मुकेश साहू ने लोकसभा क्षेत्र श्री गंगानगर के प्रत्याशी श्री भरत मेघवाल के लिए ऊँट गाड़ी पर चुनाव प्रचार करने का अनूठा अंदाज अपनाया, इस अंदाज को जहाँ गंगानगर के नागरिको ने सराहा वहीँ मीडिया ने भी इसे खूब कवरेज़ दी, दोनों छोटे भाइयो ने सारा दिन खूब प्रचार किया और श्याम को अन्तिम दोर में मेरे प्रति स्नेह प्रदशित करते हुए मुझे आमंत्रित किया और एक फोटो शेशन किया,